Wasim Jaffer rejects allegations on favouring muslim cricketers as Head Coach | वनइंडिया हिंदी

2021-02-12 1

Former India cricketer Wasim Jaffer, who recently quit as Uttarakhand coach owing to a dispute with the state association, on Wednesday rejected allegations that he tried to force religion-based selections in the team, reported PTI. The 42-year-old, who played 31 Tests for India and is a celebrated name in domestic cricket, said the charge that he favoured Muslim players, which was allegedly levelled by Cricket Association of Uttarakhand secretary Mahim Verma in a media report, had caused him immense pain.

हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में एक नया विवाद खड़ा हुआ है. और ये चिंताजनक है. वसीम जाफर ने कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को कोच के पद से इस्तीफा सौंप दिया था. वो इसलिए क्योंकि उनपर अपने धर्म के खिलाड़ियों पर ज्यादा मेहरबान होने के आरोप लग रहे थे. उत्तराखंड क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने जाफर पर आरोप लगाया है कि जाफर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए धार्मिक आधार पर राज्य टीम में खिलाड़ियों को शामिल कराने की कोशिश की थी. जाफर उस समय उत्तराखंड टीम के कोच थे, लेकिन अपने ऊपर आरोप लगने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. क्योंकि कुछ क्रिकेटर्स ने भी वसीम जाफर को सपोर्ट किया है. इसी पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी भी खिलाड़ियों को 'जय श्रीराम' और 'जय हनुमान' का नारा लगाने से नहीं रोका.

#WasimJaffer #TeamIndia #Uttarakhand